आगामी स्मार्टफोन: Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro नए चिपसेट के साथ आएंगे, टिप्सटर ने लीक किए फीचर्स

  • फोन नए चिपसेट के साथ बाजार में आएंगे
  • रेडमी टर्बो 3 का सक्सेसर हो सकता है
  • इनमें 6,000 mAh की बैटरी मिल सकती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-24 07:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) इन दिनों अपनी नई सीरीज टर्बो 4 (Turbo 4) पर काम कर रही है। इसके तहत कंपनी कुल दो नए हैंडसेट बाजार में लाएगी। इनमें टर्बो 4 और टर्बो 4 प्रो (Turbo 4 Pro) शामिल हैं। ये दोनों ही फोन नए चिपसेट के साथ बाजार में आएंगे, जिनकी घोषणा अभी नहीं की गई है। ये दावा पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने किया है। साथ ही उन्होंने इनमें मिलने वाले फीचर्स भी लीक किए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि, Turbo 4, रेडमी टर्बो 3 का सक्सेसर हो सकता है, जिसमें अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। यहां बता दें कि, भारत में Poco F6 5G को रेडमी टर्बो 3 के रीब्रांडेडके रूप में लॉन्च किया गया था। ऐसे में अब देश में इसे पोको F7 के रूप पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस नई सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...

Turbo 4 और Turbo 4 Pro के फीचर्स

टिप्सटर का दावा है कि टर्बो 4 (Turbo 4) स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं टर्बो 4 प्रो (Turbo 4 Pro) में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 4 चिपसेट मिल सकता है। इन दोनों ही फोन में नई बैटरी तकनीक के साथ आ सकते हैं और इनमें 6,000 mAh से अधिक पावर की बैटरी मिल सकती है।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) द्वारा वीबो पोस्ट के अनुसार रेडमी टर्बो 4 और टर्बो 4 प्रो 1.5K फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इनमें रियर कैमरा लेआउट पुराने रेडमी मॉडल पर पाए जाने वाले से मिलता जुलता है।

Redmi Turbo 3 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। जबकि, फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फोन में 16GB तक LPPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट मिलता। इसके साथ 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Tags:    

Similar News