आगामी स्मार्टफोन: Realme GT 7 Pro की कीमत और फीचर्स हुए लीक, 4 नवंबर को होगा लॉन्च

  • स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा
  • सैमसंग Eco² OLED Plus डिस्प्ले मिलेगी
  • डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-24 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) अपने नए हैंडसेट जीटी 7 प्रो (GT 7 Pro) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस हैंडसेट को चीन में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, खासियत यह कि यह उसी समय भारत में भी आएगा। आपको बता दें कि, कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा लॉन्च से पहले ही इस फोन की कई सारी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

Realme GT 7 Pro के कंफर्म स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने Weibo पोस्ट किया है, जिसमें सैमसंग Eco² OLED Plus डिस्प्ले मिलने की पुष्टि की गई है। यह 2,000 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, 6,000 निट्स से ज्यादा की लोकल पीक ब्राइटनेस और 120 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज के साथ आएगा। डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR10+ को भी सपोर्ट करेगा। इसमें सुरक्षा के लिए क्वालकॉम इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

इससे पहले भी कंपनी ने इस फोन के टीजर में पुष्टि की थी कि Realme GT 7 Pro में DC डिमिंग और आई-प्रोटेक्शन तकनीक के साथ क्वाड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें क्वालकॉम का सबसे नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा।

Realme GT 7 Pro के लीक फीचर्स

एक पिछले लीक के अनुसार, Realme GT 7 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। हैंडसेट संभवतः धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग के साथ आएगा और इसकी मोटाई 9mm होगी।

कब होगा लॉन्च?

Realme GT 7 Pro चीन में 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।

Tags:    

Similar News