स्मार्टफोन: Realme 12 5G को लॉन्च से पहले किया गया टीज, नजर आया डायनामिक बटन

  • Realme 12 5G को पर्पल कलर ऑप्शन में भी टीज किया है
  • जारी किए गए टीज में एक डायनामिक बटन दिखाई दे रहा है
  • 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी भारत में 6 मार्च को अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यहां हम बात कर रहे हैं रियलमी 12 प्लस 5जी (Realme 12+ 5G) की। जिसके लिए कंपनी बीते हफ्ते प्री-ऑर्डर शुरू कर चुकी है। वहीं अब कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी शेयर की है। हाल ही में इसे नए कलर में टीज किया गया है। जहां इसकी डिजाइन और रियर कैमरा देखने को मिला है। इसके अलावा फोन में दिया गया डायनामिक बटन भी नजर आ रहा है। आइए जानते हैं फोन के बारे में...

आपको बता दें कि, कंपनी पहले ही चुनिंदा बाजारों में Realme 12+ 5G को लॉन्च कर चुकी है। लेकिन, भारत में ​इसे किन बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। हालांकि, नए टीज में कई अहम जानकारी सामने आई हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं...

टीज में क्या खास?

Realme ने Realme 12 5G को पर्पल कलर ऑप्शन में भी टीज किया है। इसमें एक डायनामिक बटन दिखाई दे रहा है। इसे देखने से मालूम होता है कि, यह एप्पल के आईफोन में मिलने वाले एक्शन बटन की तरह हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बटन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन फोटो को देखकर पता चलता है कि, बटन का उपयोग कैमरा शटर, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड, एयरप्लेन मोड, डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) मोड और अन्य जैसे कुछ फीचर्स को कंट्रोल क​रने के लिए किया जा सकता है।

कितने खास हैं स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि, Realme 12 5G में 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसमें बड़ा गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो कि Realme 12 सीरीज के अन्य हैंडसेट में में देखा जा चुका है। आधिकारिक लैंडिंग पेज के साथ-साथ फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर Realme 12+ 5G का भारतीय वेरिएंट अपडेट हो चुका है। यहां पुष्टि की गई है कि, फोन 3D VC कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Tags:    

Similar News