न्यू स्मार्टफोन: Oppo Find X8 डाइमेंशन 9400 चिपसेट और 5,630mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

  • Android 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है
  • 6.59 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है
  • इसमें Hasselblad-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-25 06:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी लेटेस्ट डिवाइस फाइंड एक्स8 सीरीज (Find X8 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल दो मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इनमें ओप्पो फाइंड एक्स 8 (Find X8) और ओप्पो फाइंड एक्स 8 प्रो (Find X8 Pro) शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट Android 15-आधारित ColorOS 15 पर रन करते हैं।

कंपनी के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज को भारत सहित वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। इन हैंडसेट के आने के बारे में अधिक जानकारी आने वाले हफ्तों में मिल सकती है। फिलहाल, इस खबर में जानते हैं Oppo Find X8 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में, जो कि बबल पाउडर, चेजिंग विंड ब्लू, फ्लोटिंग व्हाइट, होशिनो ब्लैक (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Oppo Find X8 की कीमत

इस स्मार्टफोन को CNY 4,199 (लगभग 49,600 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,900 रुपए), 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,500 रुपए) जबकि, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,000 रुपए) है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 5,499 (लगभग 64,900 रुपए) है।

Oppo Find X8 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,256x2,760 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Hasselblad-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और तीसरा f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LTY-700 प्राइमरी कैमरा शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स8 कंपनी के ColorOS 15 स्किन के साथ Android 15 पर रन करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 3nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

इस फोन को पावर देने के लिए 5,630mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो कि 80W (सुपर फ्लैश चार्जिंग) और 50W (वायरलेस फ्लैश चार्जिंग) चार्जिंग सपोर्ट देते हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग है।

Tags:    

Similar News