स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन: Red Magic 9 प्रो प्लस बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन लॉन्च, जानें खासियत
- ब्लैक और येलो पेंट जॉब के साथ पेश किया गया
- मेटालिक और कार्बन फाइबर टेक्सचर फिनिश दिया है
- रियर में ऑटोटोस लोगो के साथ 'बम्बलबी' लिखा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया (Nubia) ने बीते साल के अंत में रेड मैजिक 9 प्रो प्लस (Red Magic 9 Pro+) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन (Bumblebee Transformers Edition) नाम दिया है। फिलहाल, इसे घरेलू बाजार में पेश किया गया है और इसमें सामान्य मॉडल वाले फीचर्स ही मिलेंगे।
रेड मैजिक 9 प्रो प्लस बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर वेरिएंट को ब्लैक और येलो पेंट जॉब के साथ पेश किया गया है, जिसमें मेटालिक और कार्बन फाइबर टेक्सचर फिनिश मिलता है। इसके रियर में ऑटोटोस लोगो के साथ 'बम्बलबी' लिखा नजर आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी वेरिएंट की कीमत
रेड मैजिक 9 प्रो प्लस बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर वेरिएंट को 16GB रैम+ 512 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,499 युआन यानी लगभग 75,018 रुपए रखी गई है।
Red Magic 9 Pro प्लस के स्पेशल एडिशन की स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस वाली 6.8 इंच की FHD+ OLED BOE Q9+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K (1116x2480 पिक्सल) रेजॉल्यूशन देती है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का S5KGN5 OIS प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50-मेगापिक्सल का S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 512GB स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है।