नया स्मार्टफोन: Nothing Phone 2a मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 23,999 रुपए

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है
  • 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है
  • इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 12:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस के पूर्व सह-संस्थापक कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी नथिंग (Nothing) ने आखिरकार अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) को भारत में लॉन्च कर दिया है। ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आने वाले इस हैंडसेट को दिल्ली में आयोजित किए गए ''Fresh Eyes'' इवेंट में पेश किया है। बता दें कि, कंपनी का यह दूसरा स्मार्टफोन है और खास बात यह कि, इसे भारत में ही तैयार किया गया है।

Nothing Phone 2a को 12GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर (4nm) के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कितना खास है ये स्मार्टफोन और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

कीमत

नथिंग फोन 2ए बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है, इस कीमत में 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। विशेष रूप से, फोन 12 मार्च को केवल एक दिन के लिए 19,999 रुपए (ऑफर सहित) में उपलब्ध होगा।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें OIS + EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसे 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच भी मिलेंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ 4nm तकनीक पर काम करने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News