टेक: Xiaomi के Mi10 ने किया धमाल, 1 मिनट के अंदर बिके 200 करोड़ के स्मार्टफोन

टेक: Xiaomi के Mi10 ने किया धमाल, 1 मिनट के अंदर बिके 200 करोड़ के स्मार्टफोन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-15 06:58 GMT
टेक: Xiaomi के Mi10 ने किया धमाल, 1 मिनट के अंदर बिके 200 करोड़ के स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 (एमआई 10) लॉन्च किया है। जिसका इंतजार यूजर्स को बेसब्री से था। ऐसे में इस फोन ने लॉन्च होते ही बड़ा धमाल करते हुए यूजर्स के दिलों में जगह बना ली है। दरअसल, Mi 10 के लॉन्च होने के बाद महज 1 मिनट में कंपनी ने इसकी 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की यूनिट बेची हैं। 

कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है, हालांकि इस फोन की कुल कितनी यूनिट बिकी हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है। बता दें कि इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली सेल शुक्रवार 14 फरवरी को आयोजित की गई थी। जहां ये फोन 1 मिनट के भीतर बिक गया। 

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 10 Pro, 8K क्वालिटी की वीडियो शूट करने में है सक्षम

कीमत
Mi 10 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार इस फोन की कीमत तय की गई है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 (करीब 40,000 रुपए) है। यह कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (करीब 43,000 रुपए) है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 47,000 रुपए) रखी गई है। 

भारत में जल्द होगा लॉन्च
इस सीरीज को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि इस तरह की डिवाइस को बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की आवश्यकता होती है, जो भारत में अभी तक उपलब्ध नहीं हैं। इसके चलते हमें इस सीरीज की डिवाइसेज की 100 फीसद यूनिट्स इम्पोर्ट करनी होंगी। हालांकि, इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Mi 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News