टेक: Xiaomi ने लॉन्च की मोशन सेंसर वाली स्मार्ट लाइट, कीमत 599 रुपए
टेक: Xiaomi ने लॉन्च की मोशन सेंसर वाली स्मार्ट लाइट, कीमत 599 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन सहित अन्य टेक डिवाइस बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में नई स्मार्ट लाइट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Mi Motion-Activated Night Light 2 (एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2) नाम दिया है। इसकी कीमत केवल 599 रुपए रखी गई है। इस स्मार्ट लाइट को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। इस पर कंपनी की ओर से छह महीने की वारंटी भी दी जा रही है।
खासियत यह कि इसमें कंपनी ने मोशन सेंसर दिया है, जो कि किसी भी चीज को डिटेक्ट कर लाइट को ऑन करता है। यानी कि आप अपने कमरे में जाएंगे, तो लाइट अपने-आप ऑन हो जाएगी और आपके बाहर जाने के करीब 15 सेकेंड में अपने आप बंद हो जाएगी।
इससे बिजली की बचत भी होगी।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi 10 में मिलेगा 108 कैमरा और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग
जरूरत के हिसाब से उपयोगी
यूजर्स Xiaomi की इस लाइट को अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी लगा सकते हैं। यह स्मार्ट लाइट 360 डिग्री पर रोटेट हो सकती है और इसमें दो ब्राइटनेस लेवल मिलते हैं। हालांकि, इस लाइट को रोजाना इस्तेमाल होने वाली एलईडी लाइट्स की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Xiaomi से अलग हुआ POCO, जल्द लाएगा नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
ये प्रोडक्ट भी बाजार में
आपको बता दें कि स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi ने बीते साल कई शानदार डिवाइस बाजार में पेश किए हैं। इनमें सन ग्लासेस, वायरलेस माउस, टीवी, स्मार्टएसी, वाटार प्यूरीफायर, एयर प्यूरीफायर और रेडियो वाला पावर बैंक सहित कई सारे प्रोडक्ट शामिल हैं।