Xiaomi ने पहला फोल्डेबल फोन Mi MIX Fold लॉन्च किया, जानें खूबियां
Xiaomi ने पहला फोल्डेबल फोन Mi MIX Fold लॉन्च किया, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाला अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Mi MIX Fold (एमआई मिक्स फोल्ड) नाम दिया है। खासियत यह कि इसमें कंपनी ने इनोवेटिव कैमरा हार्डवेयर का यूज किया है, जिसे कंपनी ने लिक्विड लेंस नाम दिया है।
Xiaomi Mi MIX Fold को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत सहित अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy S20 FE का 5G वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
चीनी बाजार में कीमत
Xiaomi Mi MIX Fold को चीन में CNY 9,999 (करीब 1 लाख 11 हजार 742 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (करीब करीब 1 लाख 22 हजार 917 रुपए) है। जबकि इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (करीब 1 लाख 45 हजार 265 रुपए) है।
Xiaomi Mi MIX Fold स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 8.01 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है। फोल्ड होने पर फोन की स्क्रीन 6.52 इंच हो जाती है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें HDR10+, Dolby Vision, 600 nits max sustained ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में दुनिया का पहला लिक्विड लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जिसे "लिक्विड लेंस" नाम दिया है। यह कैमरे को 3x से 30x ऑप्टिकल मेग्निफिकेशन में एडजस्ट करता है। जबकि इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
Boat Airdopes 621 ईयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
प्लेटफार्म, प्रोससर, बैटरी
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5020mAh और 2,460mAh की बैटरी दी गई है।