Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 9T स्मार्टफोन, इसमें है 20 मेगापिक्सल पॉपअप कैमरा

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 9T स्मार्टफोन, इसमें है 20 मेगापिक्सल पॉपअप कैमरा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-13 10:58 GMT
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 9T स्मार्टफोन, इसमें है 20 मेगापिक्सल पॉपअप कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया फ्लैगशिप Mi 9T लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्पेन में पेश किया गया है। हालांकि नया Mi 9T स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के मामले में Redmi K20 की तरह की है। कहा जा सकता है कि कंपनी ने चीन में इस फोन को नाम बदलकर स्पेन में पेश किया है। आपको बता दें कि चीन में Redmi K20 की लॉन्चिंग के बाद ये खबरें भी सामने आई थीं, जिसमें अन्य देशों में इसे Mi 9T नाम से लॉन्च किए जाने का जिक्र था।

Mi 9T की कीमत
शाओमी के अनुसार Mi 9T को स्पेन में दो स्टोरेज वेरियंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इसके 6GB RAM व 64GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 329 यूरो यानी लगभग 25,900 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB RAM व 128GB वेरियंट की कीमत 369 यूरो यानी करीब 29,000 रुपए है। Mi 9T को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन
Mi 9T स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कंपनी ने 7th जनरेशन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, सेकंडरी 13 मेगापिक्सल और थर्ड 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android Pie 9.0 आधारित MIUI 10 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News