Vivo Z5x भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, टीजर जारी
Vivo Z5x भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, टीजर जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंंच सेल्फी कैमरा वाला Vivo Z5x जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन के कई टीजर जारी किए हैं। ऑफिशल ट्विटर हैंडल से जारी किए गए इन टीजर्स को देखकर साफ पता चलता है कि कंपनी Vivo Z5x को भारत में लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक टीजर में कंपनी ने Pizza की एक तस्वीर पोस्ट गई है, जिसमें ‘Pizza’ शब्द में से ‘Z’ गायब है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
बता दें कि Vivo ने पिछले माह के अंतिम सप्ताह में Vivo Z5x को लॉन्च किया था। पंंच सेल्फी कैमरा सेगमेंट ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। चीनी मार्केट में इस फोन को 1,398 युआन (करीब 14,400 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
It"s the Z. It"s gone missing. Can you find it? pic.twitter.com/sVjKJu3m9O
— Vivo India (@Vivo_India) June 7, 2019
Missing: The letter "Z". Last seen with "Pizza Toppings". pic.twitter.com/6J9EDryChH
— Vivo India (@Vivo_India) June 7, 2019
Don"t slow down. We"ve found the Zpeed you need. The #FullyLoaded Z series made for Gen Z is coming soon. pic.twitter.com/ENPaHAoJU2
— Vivo India (@Vivo_India) June 7, 2019
स्पेसिफिकेशन
Vivo Z5x स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड FunTouch OS 9 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC दिया गया है।पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के तौर पर फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।