Samsung ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और पावर बैंक, जानें कीमत
Samsung ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और पावर बैंक, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने भारत में वायरलेस चार्जर और वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वायरलेस उपकरणों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इन प्रोडक्ट्स को पेश किया है। इनमें वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड के जरिए आप एक साथ अलग- अलग डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। वहीं वायरलेस पावर बैंक 10,000mAh का है।
कीमत
बात करें कीमत की तो 10,000 mah वाले पावर बैंक की कीमत 3,699 रुपए रखी गई है। यह वायरलेस पावर बैंक सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। वहीं वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड की कीमत 5,999 रुपए रखी है और ये चार्जर ब्लैक और वॉइट कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे।
Qi सर्टिफाइड
सैमसंग के दोनों चार्जर्स Qi सर्टिफाइड हैं, इसका सीधा मतलब ये कि ज्यादातर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स इससे चार्ज किए जा सकते हैं। इनमें Samsung Galaxy स्मार्टफोन के साथ Galaxy Bud एवं Galaxy Watch जैसे पहनने योग्य उपकरणों को भी इन पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड से चार्ज किया जा सकता है।
????? ?? ?????? ???????? ?? ?? ?????? ?? ?? ??? (1 ??????? ?? 1 ??????) ????? ???? ?? ?????? ???? ??? ??? ?? ?????? ?? ??????? ???????? ????? ??? ???????? ????? ???????? ?? ????? ????? 2.0 ?? ?????? ???? ??? ????? ?? ???? ?? ?? ???? Galaxy S10 ?? ?????? ????? ?? ??????? 30 ???? ???? ?? ????? ???? ?? ???? ??? ???? ??????? ???????? ??? ??? ?? ?? ?? ??? ?? ?????? ?? ????? ???? ?? ??????�