RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-04 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) के ब्रांड रेडमी Redmi (रेडमी) ने भारत में अपनी पहली लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने दो लैपटॉप को बाजार में उतारा है। इनमें RedmiBook Pro (रेडमीबुक प्रो) और RedmiBook e-Learning (रेडमीबुक ई-लर्निंग) एडिशन शामिल हैं। दोनों ही लैपटॉप स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं और वजन में भी हल्के हैं। कंपनी ने इनमें इंटेल की 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। 

RedmiBook Pro लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। दोनों लैपटॉप की बिक्री 6 अगस्त से फ्लिपकार्ट, एमआई के स्टोर और एमआई के ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। 
आइए जानते हैं इनकी कीमत और लॉन्चिंग ऑफर के बारे में...

 Infinix Smart 5A स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ऑफर के तहत सिर्फ 6499 में खरीदने का मौका

कीमत
RedmiBook Pro की कीमत 49,999 रुपए है। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB  स्टोरेज दी गई है। वहीं इसके e-Learning Edition की कीमत 41,999 रुपए है। यह इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं इसके 8GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपए है। 

लॉन्चिंग ऑफर
लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC के कार्ड से पेमेंट करने पर RedmiBook Pro पर 3,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं RedmiBook e-Learning Edition पर HDFC बैंक के कार्ड के साथ 2,500 रुपए डिस्काउंट मिलेगा।

RedmiBook Pro: स्पेसिफिकेशन
RedmiBook Pro में 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें विंडोज 10 होम दिया गया है। इसमें 11वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i5-11300H प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.4GHz है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स मिलता है। इस लैपटॉप में 2W के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट मिलता है।  

RedmiBook Pro 8 GB DDR4 रैम और 512 GB तक की NVMe SSD स्टोरेज मिलती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 5, दो USB 3.2 Gen 1, एक USB 2.0, HDMI, गीगाबाइट इथरनेट (RJ45), SD कार्ड रीडर और 3.5m का कॉम्बो ऑडियो जैक मिलता है। Xiaomi ने लैपटॉप में Mi Smart Share एप प्री-इंस्टॉल मिलेगा जिसकी मदद से आप फाइल शेयर कर सकेंगे। इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे का बैकअप देन में सक्षम है। 

Tecno Pova 2 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में 7000mAh बैटरी

RedmiBook e-Learning Edition: स्पेसिफिकेशन
RedmiBook e-Learning Edition में 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलती है। इसमें भी विंडोज 10 होम दिया गया है। इस लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉड स्पीड 4.1GHz है। इसमें स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। 

इस लैपटॉप में 8GB रैम के साथ 256GB SATA SSD या 512 GB NVMe SSD स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 5, दो USB 3.2 Gen 1, एक USB 2.0, HDMI, गीगाबाइट इथरनेट (RJ45), एसडी कार्ड रीडर और 3.5m का कॉम्बो ऑडियो जैक है। इस लैपटॉप में भी Mi Smart Share एप मिलता है। इसमें दी गई बैटरी को लेकर भी कंपनी ने 10 घंटे का बैकअप देने का दावा किया है।

Tags:    

Similar News