Redmi ने लॉन्च किए दो नए पावरबैंक, कैपेसिटी 10,000 mAh और 20,000 mAh
Redmi ने लॉन्च किए दो नए पावरबैंक, कैपेसिटी 10,000 mAh और 20,000 mAh
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi के सब-ब्रैंड Redmi ने अपने दो नए पावर बैंक लॉन्च किए हैं। ये Redmi के पहले पावर बैंक हैं, जिसमें एक 10,000 mAh और 20,000 mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है। पावर बैंक में ड्यूल आउटपुट पोर्ट (USB-A), ड्यूल इनपुट पोर्ट (माइक्रो USB और USB टाइप-C) और लिथियम-ऑयन पॉलिमर बैटरी दी गई हैं। Mi.com पर 23 जुलाई को इन पावर बैंक की सेल होगी। यह सिर्फ व्हाइट कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है। संभावना है कि इन्हें भारतीय बाजार में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
कीमत
बात करें कीमत की तो Redmi के 10,000 mAh वाले पावर बैंक की कीमत 59 युआन (करीब 590 रुपए) है। वहीं, 20,000 mAh कैपसिटी वाले पावर बैंक की कीमत 99 युआन (करीब 990 रुपए) है। Mi.com पर 23 जुलाई को इन पावर बैंक की सेल होगी।
10,000 mAh पावर बैंक
इस पावर बैंक को 37W हाई कैपसिटी बैटरी के साथ पेश किया गया है। पावर बैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। 10,000 mAh बैटरी कैपेसिटी वाले इस पावर बैंक में इनपुट पोर्ट के लिए मैक्सिमम पावर रेटिंग 5V 2.1A है, जबकि आउटपुट पोर्ट के लिए पावर रेटिंग 5.1V 2.4A है। पावर बैंक में 9 अलग-अलग प्रोटेक्शन दिए गए हैं, जिसमें लो-वोल्टेज और रीसेट फंक्शन शामिल हैं। यह Mi Band जैसे लो-पावर डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है।
20,000 mAh पावर बैंक
इस पावरबैंक में Li-ion पॉलिमर बैटरी और कई प्रोटेक्शन फीचर दिए गए हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 20,000 mAh है, इसकी मोटाई 10,000 mAh वर्जन वाले पावर बैंक से करीब दोगुनी है। यह पावर बैंक इनपुट और आउटपुट में 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है।