Redmi K20 और Redmi K20 Pro जुलाई में होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स
Redmi K20 और Redmi K20 Pro जुलाई में होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi के सब-ब्रैंड Redmi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। चीन में लॉन्च से पहले दोनों फोन को OnePlus 7 से कंप्येर किया गया था। वहीं हाल ही में इस फोन को OnePlus 7 से बेहतर बताया गया था। फिलहाल कंपनी ने कंफर्म किया है कि इन स्मार्टफोन्स को भारत में जुलाई के पहले दो हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।
ट्विटर पर लॉन्च की जानकारी
शाओमी इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर Redmi K20 और Redmi K20 Pro के लॉन्च की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है दोनों स्मार्टफोन अगले छह हफ्ते में इंडियन मार्केट में आ जाएंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों फ्लैगशिप 15 जुलाई से पहले लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि इसमें कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि Xiaomi India के एमडी ने पिछले महीने टीज किया था कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारतीय बाजार में भी लॉन्च होंगे।
Mi fans, here"s a Killer news from our main man @manukumarjain. The #RedmiK20 and #RedmiK20Pro will be arriving in India in 6 weeks!
— Redmi India (@RedmiIndia) June 3, 2019
DO NOT KEEP CALM!
RT and start spreading the word. pic.twitter.com/djL0UQq2tk
संभावित कीमत
बात करें कीमत की तो चीनी मार्केट में Redmi K20 के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20,200 रुपए) है। वहीं इसके 6GB रैम व 128GB वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 21,200 रुपए) है।
जबकि Redmi K20 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,200 रुपए) है, वहीं इस फोन के 6GB रैम व 128GB वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 26,200 रुपए), 8GB रैम व 128GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 28,200 रुपए) और 8GB रैम व 256GB वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 30,200 रुपए) है।
Redmi K20
Redmi K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, सेकंडरी 13 मेगापिक्सल और थर्ड 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android Pie 9.0 आधारित MIUI 10 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi K20 Pro
Redmi K20 Pro में भी 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी Redmi K20 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi K20 Pro में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।