न्यू लॉन्च: Realme X50 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा
न्यू लॉन्च: Realme X50 5G हुआ लॉन्च, इसमें है 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने अपना पहला 5G हैंडसेट आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Realme X50, जिसका इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था। इस फोन को कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बातें...
कीमत
Realme X50 को फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,499 युआन (करीब 25,800 रुपए) है। कंपनी ने इस फोन का एक मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत
3,099 युआन (करीब 32 हजार रुपए) रखी गई है। फिलहाल भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Realme X50 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Realme X50 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.57 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को 5th जेनरेशन गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW1 सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। यह कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश, 20x जूम और 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का Sony IMX 471 सेंसर दिया गया है।
रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Realme X50 एंड्रॉइड 10 पर रन करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में फोन की बैटरी को 70 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।