Realme X2 Pro हुआ लॉन्च: 35 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें अन्य खूबियां
Realme X2 Pro हुआ लॉन्च: 35 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें अन्य खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने पहले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा और 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। इस फोन का मास्टर एडशिन भी पेश किया गया है जिसे Naoto Fukasawa द्वारा डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियां...
कीमत
इस फोन की शुरुआती कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,100 रुपए है। यह कीमत इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,100 रुपए है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,200 रुपए है। इसके अलावा मास्टर एडशिन दो वेरिएंट में आता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Realme X2 Pro में 6.5 इंच की एफएचडी Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया है। इसमें तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और चौथा मैक्रो लेंस दिया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर काम करता है। इस फोन में 2.9 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 35 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है।