Realme GT Neo 2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

5G स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-13 11:32 GMT
Realme GT Neo 2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन लंबे समय से चर्चा में रहने वाला GT Neo 2 (जीटी नियो 2) है। यह फोन पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 

बेहतर परफार्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बिक्री 17 अक्टूबर से Flipkart से होगी।

फेसबुक ने सितंबर में 1,259 नुकसान पहुंचाने वाले खातों, पेजों, ग्रुप्स को हटाया

Realme GT Neo 2 5G: स्पेसिफिकेशन्सकीमत
बात करें कीमत की तो Realme GT Neo 2 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत इसे 24,999 में खरीदा जा सकता है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 है। जो फिलहाल 28,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन नियो ग्रीन, नियो ब्लैक और नियो ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिस्प्ले
Realme GT Neo 2 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.62 इंच की FHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला शीशा 5 की सुरक्षा दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

ट्विटर पर होम और लेटेस्ट ट्वीट्स को स्वाइप करना होगा असान

प्लेटफार्म/प्रोसेसर
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 650 GPU का सपोर्ट मिलेगा। 

बैटरी 
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News