New Launch: Oppo Ace 2 वायरलेस चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
New Launch: Oppo Ace 2 वायरलेस चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटन डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo (ओप्पो) ने अपना नया स्मार्टफोन Ace 2 (ऐस 2) को लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आने वाला ओप्पो का पहला फोन है। यह फोन क्वॉड कैमरा सेटअप और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन अरॉर सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटसी पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बात करें कीमत की तो इसे 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Oppo Ace 2 स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। जो कि कट-आउट के साथ सिंगल होल-पंच के साथ आती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V19 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
रैम/ रोम
इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
बैटरी
इस फोन में पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए 40W एयर VOOC सिस्टम और वायर्ड चार्जिंग के लिए 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज दिया गया है।