Update: Nokia 6.1 Plus को मिला एंड्रॉइड 10 अपडेट, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Update: Nokia 6.1 Plus को मिला एंड्रॉइड 10 अपडेट, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी ने अगस्त 2019 में Nokia 6.1 Plus (नोकिया 6.1 प्लस) को भारत में लॉन्च किया था। अब इसके लिए कंपनी ने एंड्रॉइड 10 अपडेट देना शुरु कर दिया है। इसमें ज्यादा ऐप कंट्रोल, नया UI और कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।
HMD Global ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है, कि Nokia 6.1 Plus यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में दिसंबर 2019 के लिए एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच, डार्क मोड, जेस्चर नेविगेशन और स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
Nokia 6.1 Plus users, you ready? Your phone’s are now running on the latest Android 10 update . Tap into your smartphone’s upgraded experience and access the latest features today. Have you already upgraded? Let us know in the comments below!https://t.co/KHlUcTyy76 pic.twitter.com/7KC9wSOb2V
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) January 6, 2020
यदि आप Nokia 6.1 Plus यूजर्स हैं और आपके पास अब तक यह अपडेट नहीं आया है तो आप इस अपडेट को मैनुअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद About Phone पर जाकर System updates में जाएं और अपडेट चेक करें। रिपोर्ट के अनुसार इस अपडेट वर्जन का नंबर v4.10C है और इसका साइज 1302.7MB है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Nokia 6.1 प्लस में 5.8 इंच की Full HD, IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2280 का रिजॉल्यूशन देती है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले को काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है, जो मल्टीटच के साथ आती है।
इस फोन में बेहतर पिक्चर के लिए AI फीचर दिए गए हैं। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन 4GB और 6GB रैम में उपलब्ध है। इसमें 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन में 3060 mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह कि इस फोन को क्विक चार्जर 3.0 के जरिए 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह फोन 18वाॅट चार्जर के साथ आता है।
फोन में 4G VOLTE, WI-FI 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल- बैंड, वाई- फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, र्ब्लटूथ 5.0, GPS/A-GPS, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB टाइप- सी पोर्ट शामिल है।