Nokia 2.3 भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Nokia 2.3 भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को मिस्र की राजधानी काहिरा में लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी और सॉफ्टवेयर व एक्सेसरी पर 6 महीने की वारंटी दे रही है। क्या है इस फोन की कीमत और कैसे हैं फीचर्स, आइए जानते हैं...
कीमत
Nokia 2.3 की भारत में कीमत 8,199 रुपए रखी गई है। यह फोन 27 दिसंबर से नोकिया इंडिया ई-शॉप, अधिकृत रिटेल स्टोर्स, क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और मायजी में उपलब्ध होगा।
बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो Nokia 2.3 की खरीदी पर जियो ग्राहकों को 7,200 रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें 249 रुपए और 349 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को चुनना होगा। जिसके बाद जियो की ओर से 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं जूमकार की ओर से 2,000 रुपए और क्लियरट्रिप से 3,000 रुपए डिस्काउंट मिलेगा ।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Nokia 2.3 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पर रन करता है, इसे जल्द ही ऐंड्रॉयड 10 का अपडेट भी मिलेगा। इसमें क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 5W चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।