Micromax in 2b भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 5000mAh बैटरी

Micromax in 2b भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 5000mAh बैटरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-30 07:12 GMT
Micromax in 2b भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 5000mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax (माइक्रोमैक्स) ने अपना नया बजटफोन IN 2b (इन 2बी) लॉन्च कर दिया है। जिसमें कम पैसे में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध होगा। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के साथ Micromaxinfo.com से खरीदा जा सकेगा। 

बात करें कीमत की तो Micromax In 2b स्मार्टफोन को 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Micromax In 2b: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Micromax In 2b स्मार्टफोन में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसदी और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसकी पीक स्क्रीन ब्राइटनेस 400nits है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इसमें UNISOC T610 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रो कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 

HP ने भारत में नेक्स्ट-जेन मेनस्ट्रीम गेमिंग नोटबुक्स (VICTUS By HP ) लॉन्च किया

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के अनुसार, फोन में सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे की वेब ब्राउजिंग और 50 घंटों का टॉकटाइम मिलेगा। 
 

Tags:    

Similar News