भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Mi 9 SE, इसमें है 48 megapixel कैमरा
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Mi 9 SE, इसमें है 48 megapixel कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 SE को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Mi 9 SE में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इस स्मार्टफोन को Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट पर देखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Mi 9 SE को चीन के बाहर अन्य मार्केट में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 9 SE फोन में 5.87 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। बात करें कैमरे की तो इसमें ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल और थर्ड 13 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन को दो स्टोरेज वेरियंट 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3070mAh बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कीमत
चीन में इस फोन के 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,200 रुपए) और 6GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 24,350 रुपए) रखी गई है।