Lava Z41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 3,899 रुपए
Lava Z41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 3,899 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Z41 लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल फोन है, इसकी कीमत 3,899 रुपए है। स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। फोन Android Go पर काम करता है। यह फोन सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे दो कलर वेरिएंट Midnight Blue और Amber Red में खरीदा जा सकता है।
लॉन्च ऑफर
Lava Z41 की लॉन्चिंग पर ग्राहकों को कई शानदार ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसके तहत Jio ग्राहको को इस फोन की खरीदी पर 1,200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 50GB 4GB डाटा दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 480x854 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
कैमरा
इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।कैमरा टाइम बोकह, ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, Burst Mode, Audio note, पैनोरामा, नाइट शॉट, स्मार्ट स्लीप जैसे कई फीचर्स के साथ आता है।
रैम/ रोम
फोन में 1 GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android Go पर काम करता है। इस फोन में 1.4GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832E प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 2,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 21 घंटे का टॉकटाइम, 6 घंटे का वेब ब्राउजिंग टाइम, 37 घंटे का ऑडियो प्लेबैक, 6 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 490 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।