iQOO 7 5G स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
iQOO 7 5G स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में बीते माह iQoo 7 और iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) को लॉन्च किया था। इनमें से iQOO7 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से शानदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। दरअसल, ये ऑफर अमेजन इंडिया की बिग सेविंग डे सेल पर दिया जा रहा है। यदि आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि 30 मई तक ही यह ऑफर मिल रहा है।
iQOO 7 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपए, 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपए और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपए रखी गई है। इस फोन की खरीदी पर एसबीआई की ओर से 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और अमेजन पे से 1000 रुपए कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।
Oppo के नए बजटफोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
iQoo 7 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 589, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iPhone SE 3 जून में हो सकता है लॉन्च, जानें लॉन्चिंग पर रिपोर्ट
iQoo 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।