लीक रिपोर्ट: Huawei P40 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा, इमेज हुई लीक
लीक रिपोर्ट: Huawei P40 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा, इमेज हुई लीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज कंपनी Huawei (हुवावे) जल्द अपने अपकमिंग स्मार्टफोन P40 और P40 Pro (पी40 और पी40 प्रो) को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को लेकर लगातार कई जानकारियां सामने आ रही हैं। बीते दिनों जहां P40 Pro की लीक जानकारी सामने आई। वहीं अब Huawei P40 की इमेज लीक हुई है, जिससे इस डिवाइस की कई डिटेल्स पता चलती हैं।
हाल ही में चीनी वेबसाइट Weibo पर एक यूजर ने Huawei P40 स्मार्टफोन की इमेज शेयर की है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी ने अब तक अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
लीक फीचर्स Huawei P40
लीक फीचर्स की बात करें तो Huawei P40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का ToF सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Huawei P40 में पावर बैकअप के लिए 40W SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 98 प्रतिशत है। इसमें कंपनी इस फोन को Kirin 990 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं पावर के लिए इस फोन में बैटरी 40W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसमें 27W वायरलेस सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Huawei P40 Pro
लीक खबरों की मानें तो Huawei P40 Pro में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे। इसके बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10X ऑप्टिक्ल जूम या 9X ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।
खबरों की मानें तो P40 Pro की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार P40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।