Huawei Enjoy 10s के दो नए वेरिएंट लॉन्च, जानें इस फोन की खूबियां
Huawei Enjoy 10s के दो नए वेरिएंट लॉन्च, जानें इस फोन की खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei ने घरेलू बाजार में अक्टूबर माह में लॉन्च किए गए Enjoy 10s स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो नए वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को लॉन्च किया है। बता दें कि पहले कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया था।
बात करें कीमत की तो इस फोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 यूयान (करीब 18,200 रुपए) है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 यूयान (करीब 20,23 रुपए) रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले
इस फोन में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 2440x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस फोन में Kirin 710F octa-core प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।