न्यू लॉन्च: Huawei Enjoy 10e स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
न्यू लॉन्च: Huawei Enjoy 10e स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei (हुआवै) ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Enjoy 10e (एंज्वॉय 10ई) है, जो कि 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और वॉटर नॉच डिस्प्ले भी दी गई है। यह हैंडसेट 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
बात करें कीमत की तो इसे CNY 999 (10,300 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (12,300 रुपए) है। कंपनी ने इस फोन के तीसरे वेरिएंट 3GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट
Huawei Enjoy 10e स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Huawei Enjoy 10e में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.4 प्रतिशत है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अर्पचर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अर्पचर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अर्पचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Huawei Enjoy 10e स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित EMUI 10 पर रन करता है। इस फोन में Mediatek MT6765 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।