Honor V30 और Honor V30 Pro कल होंगे लॉन्च, मिलेगा किरीन 990 प्रोसेसर

Honor V30 और Honor V30 Pro कल होंगे लॉन्च, मिलेगा किरीन 990 प्रोसेसर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-25 05:01 GMT
Honor V30 और Honor V30 Pro कल होंगे लॉन्च, मिलेगा किरीन 990 प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei की सब ब्राण्ड Honor के दो नए स्मार्टफोन Honor V30 और Honor V30 Pro, 26 नवंबर को लॉन्च होंगे। चीनी मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन्स हाईसिलिकॉन किरीन 990 प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट से लैस होंगे। इसके अलावा लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं...

स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार Honor V30 और Honor V30 Pro में 6.57 इंच की IPS डिस्प्ले दी जा सकती है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 91.46 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 40 मेगापिक्सल का Sony IMX प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इनमें 8- 8 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार Honor V30 Pro में एक और 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ पेश किया जाएगा। 

Honor V30 को 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Honor V30 Pro को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

दोनों ही फोन्स 40W फास्ट चार्जिंग फीचर के लॉन्च किए जा सकते हैं। पावर के लिए Honor V30 Pro में 4100 mAh की बैटरी दी जाएगी, इसके साथ 27W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। वहीं, Honor V30 में 4200 mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों फोन लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होंगे।

संभावित कीमत
एक रिपोर्ट के अनुसार Honor V30 की कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 51,000 रुपए रखी जा सकता है। दोनों ही फोन्स को दो-दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।  

Tags:    

Similar News