Flipkart Big Shopping Days: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart Big Shopping Days: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-13 04:05 GMT
Flipkart Big Shopping Days: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei  के सब-ब्रैंड Honor ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन  Honor 20i और Honor 20 भारत में लॉन्च किया था। अपने सेगमेंट में ये फोन काफी पॉपुलर हुए। यदि आप इन हैंडसेट्स को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर "Big Shopping Days" सेल शुरू होने वाली है।

15 से 18 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में Honor 20i और Honor 20 को स्पेशल डिस्काउंट में खरीदा जा सकेगा। सेल की शुरुआत 15 जुलाई की दोपहर 12 बजे से होगी। हालांकि Flipkart Plus कस्टमर के लिए यह सेल सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी।

ऑफर
इस सेल में Honor 20i को प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर खरीदने पर 1,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही  Honor 20i और Honor 20 को SBI क्रेडिट कार्ड से लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सेल में Honor 20 को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकेगा। यहां आपको पुराने फोन के बदले 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। 

Honor 20 और Honor 20i की कीमत
Honor 20 का सिर्फ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। इस वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले Honor 20i की कीमत 14,999 रुपए है।

Honor 20  स्पेसिफिकेशन
Honor 20 में 6.26 इंच की FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। पावर के लिए इसमें 3750 mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W सुपर चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में इस फोन को 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। दूसरा 16 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Honor 20 को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। Honor 20 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर रन करता है। इसमें Huawei का खुद के किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है।

Honor 20i
इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Honor 20 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर रन करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News