Bugatti ने लॉन्च कीं तीन शानदार स्मार्टवॉच, जानें इनकी खूबियां और कीमत

Bugatti ने लॉन्च कीं तीन शानदार स्मार्टवॉच, जानें इनकी खूबियां और कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-30 10:10 GMT
Bugatti ने लॉन्च कीं तीन शानदार स्मार्टवॉच, जानें इनकी खूबियां और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता Bugatti (बुगाटी) सुपरफास्ट कार Chiron के लिए जानी जाती है। इसके अलावा कई मॉडल ये कार कंपनी बनाती है। लेकिन अब कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपने प्रोडक्ट उतारना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी तीन शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इनमें Bugatti Ceramique (बुगाटी सिरेमिक) एडिशन One Pur Sport (वन पुर स्पोर्ट), Bugatti Ceramique (बुगाटी सिरेमिक) एडिशन One Le Noire और Bugatti Ceramique एडिशन One Divo (वन डिवो) स्मार्टवॉच शामिल हैं।

इन स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। बात करें कीमत की तो इन स्मार्टवॉच की कीमत 899 यूरो (करीब 79,400 रुपए) रखी है। इन तीनों स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में इन स्मार्टवॉच को कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। 

iQOO 7 5G स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स

Bugatti की लेटेस्ट स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन
Bugatti Ceramique Edition One Pur Sport, Ceramique Edition One Le Noire और Ceramique Edition One Divo स्मार्टवॉच की डिजाइन एक दूसरे से अलग है, लेकिन बात करें स्पेसिफिकेशन की तो यह समान हैं। स्मार्टवॉच के साथ सिलिकॉन और टाइटेनियम का स्ट्रैप मिलेगा। इन तीनों वॉच के राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं। 

तीनों स्मार्टवॉच में राउंड AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 390x390 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है। तीनों ही वॉच में हार्ट रेट और हार्ट रेट में बदलाव को मॉनिटर करने के लिए डुअल सेंसर्स दिए गए हैं।

Oppo के नए बजटफोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इनमें VO2 Max सेंसर, 90 स्पोर्ट मोड, स्लीप, स्टेप और कैलोरी ट्रैकर दिया गया है। इसके अलावा तीनों स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन भी मिलता है। यही नहीं तीनों स्मार्टवॉच हेल्थ डेटा रिकॉर्ड करती हैं। ये तीनों स्मार्टवॉच आईओएस 13.0 और एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। पावर बैकअप के लिए इन तीनों स्मार्टवॉच में 445mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।
 

Tags:    

Similar News