Apple: iPhone SE (2020) की पहली बिक्री आज होगी शुरू, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

Apple: iPhone SE (2020) की पहली बिक्री आज होगी शुरू, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-20 03:50 GMT
Apple: iPhone SE (2020) की पहली बिक्री आज होगी शुरू, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी Apple (एप्पल) ने बीते दिनों अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन iPhone SE 2020 (आईफोन एसई 2020) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। आज 20 मई को इस आईफोन की पहली बिक्री आयोजित की जा रही है। iPhone SE 2020 को Flipkart (फ्लिपकार्ट) से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक और रेड में कलर में उपलब्ध होगा।

आपको बता दें कि Apple ने iPhone SE 2020 को तीन स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। सेल के दौरान कंपनी कंपनी द्वारा ग्राहकों को गई शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे, आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और इन ऑफर्स के बारे में...

Xiaomi 26 मई को लॉन्च करेगी Redmi 10X, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

कीमत और ऑफर्स
बात करें कीमत की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42 हजार 500 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपए और टॉप मॉडल 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपए रखी गई है। 

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इस स्मार्टफोन को 38,900 रुपए में अपना बना सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का लाभ सिर्फ HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक ही उठा सकेंगे। इन ग्राहकों को फोन पर 3600 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत तक के अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ दिया जा रहा है। 

iPhone SE 2 स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में HDR10 प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह डिस्प्ले टच आईडी जैसे सिक्युरिटी फीचर से लैस है। iPhone SE 2 स्मार्टफोन iOS 13 पर रन करता है। वहीं बेहतर गेमिंग और मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग किया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह एक वाइड एंगल लेंस है, जो इमेज सिग्नल प्रोसेसर और न्यूरल इंजन से लैस है। इसमें प्रोट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Xiaomi Mi 10 की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। 

iPhone SE 2020 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं यह फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। 

Tags:    

Similar News