स्मार्टफोन: Itel P55T भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 6,000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा
- हैंडसेट में 4GB रैम दी है, जिसे 4GB तक बढ़ा सकते हैं
- आईटेल पी55टी स्मार्टफोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है
- Itel P55T को भारत में 8,199 रुपए में लॉन्च किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पी55टी (P55T) लॉन्च कर दिया है। आईटेल के हैंडसेट कम कीमत में बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस हैंडसेट में भी देखने को मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने 6,000mAh बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। नया हैंडसेट 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
इन सब खूबियों के साथ यदि बात करें इसकी कीमत की तो, Itel P55T को भारत में 8,199 रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक और एस्ट्रल गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
आईटेल P55T स्पेसिफिकेशंस
आईटेल पी55टी स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है, जो कि 720x1,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकास्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसके अलावा यहां डायनामिक बार फीचर का सपोर्ट भी मिलता है, जो चार्जिंग के दौरान औन अन्य नोटिफिकेशन के दौरान नजर आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर फ्लैश के साथ AI-समर्थित 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 (गो एडिशन) पर रन करता है। इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑनबोर्ड रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि, फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल जाती है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 45 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 155 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।