न्यू टैबलेट: Huawei MatePad 11.5 (2024) चीन में 7,700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है
  • MatePad 11.5 में 7,700mAh की बैटरी है
  • टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 06:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने घरेलू बाजार में अपना नया टैबलेट मेटपैड 11.5 (MatePad 11.5) को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और कई आई-प्रोटेक्शन तकनीक के साथ आता है। इसमें 2.2K LCD स्क्रीन मिलती है, साथ ही में इसमें 7,700mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 10 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक देती है।

MatePad 11.5 को Huawei स्मार्ट कीबोर्ड के साथ जोड़ा जा सकता है। इस टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट सिल्वर, आइलैंड ब्लू और स्पेस ग्रे में उपलब्ध कराया गया है। इसे हुवाई की VMall वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Huawei MatePad 11.5 की कीमत

चीन में इस टैबलेट को CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है। इसके अलावा इसे 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट और पेपरमैट एडिशन के साथ भी उपलब्ध कराया गया है।

Huawei MatePad 11.5 के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 11.5 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.2K (2,200 x 1,440 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 229ppi और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत है। यह SGS लो विजुअल फटीग सर्टिफिकेशन के साथ-साथ TÜV रीनलैंड के नॉन-रिफ्लेक्टिव, हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य रियर सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर दिया गया है। कंपनी ने अभी तक Huawei MatePad 11.5 के प्रोसेसर के विवरण का खुलासा नहीं किया है।

टैबलेट HarmonyOS 4.2 के साथ आता है और इसमें 8GB रैम व 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। Huawei MatePad 11.5 में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 7,700mAh की बैटरी है। कहा जाता है कि यह उपयोगकर्ताओं को 10 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करती है।

टैबलेट कई फ्लोटिंग विंडो और मल्टी-स्क्रीन कोलैबोरेशन फीचर्स के साथ आता है। इसमें Huawei की Histen 9.0 ऑडियो तकनीक के साथ एक क्वाड स्पीकर यूनिट है।

Tags:    

Similar News