क्या ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म 'आदिपुरुष', बनेगी इस साल की सबसे बड़ी हिट!

  • 16 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'आदिपुरुष'
  • ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का शानदार कलेक्शन करेगी फिल्म?
  • ‘आदिपुरुष’ की टीम को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 06:16 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ''आदिपुरुष'' लंबे समय से सुर्खियों में है। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। कई हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत, भगवान श्रीराम की कथा को सिनेमा की मॉडर्न तकनीक के साथ पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। शुरुआत से विवादों में रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार 11 जून से शुरु की गई। जिसके बाद से फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग जारी है। कई सिनेमाघर फुल हो चुके हैं। हाई प्राइज पर टिकटे बुक की जा रही हैं। जिसके बाद से फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कई भाषाओं में रिलीज होने वाली ये मोस्ट अवेडेट फिल्म 16 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी प्रिंट में रिलीज की जाएगी।

रिकॉर्ड तोड़ टिकटें हुईं बुक

प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन कर कर रही है। फिल्म की रिलीज को अभी एक दिन बाकी है। देश के तीन नेशनल चेन में फिल्म ने आदिपुरुष ने अच्छी बढ़त हासिल की है। पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 3.50 लाख टिकट बेच चुकी है। पीवीआर 1.77 लाख टिकटों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद 1.05 लाख टिकटों के साथ आईनॉक्स और अंत में 73,000 टिकटों के साथ सिनेपोलिस है। फिल्म की कलेक्शन हैरान करने वाली है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बिग बजट फिल्म है जिसेस मेकर्स को बेहद उम्मीदें हैं और फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरी नजर आ रही हैं।

ओपनिंग डे करेगी 100 करोड़ का कलेक्शन

पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने वीकेंड में 2.30 लाख टिकटों की बिक्री के साथ नेशनल चेन में हिंदी वर्जन की बुकिंग का बोलबाला है, जबकि तेलुगु बर्जन में तीन मल्टीप्लेक्स में 1.20 लाख टिकटों की बिक्री हुई है। मेट्रो के अलावा छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। आदिपुरुष से पहले पठान ने पहले दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं आदिपुरुष को लेकर जिस तरह से लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, फिल्म ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर सकती है।

ये सितारे दान करेंगे टिकट

हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात का एलान किया कि वह आदिपुरुष के 10,000 टिकट खरीद कर वंचित बच्चों को दान करेंगे। इसी तरह साउथ सुपरस्टार अभिषेक अग्रवाल और राम चरण ने भी कुछ दिनों पहले एलान किया था कि वह आदिपुरुष के लिए 10,000 टिकट्स खरीदेंगे।

‘आदिपुरुष’ की टीम को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भीने ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले प्रभास-कृति सहित टीम को ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा है 'प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।'‘आदिपुरुष’ 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर काफी बज है और इसके ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने की उम्मीद है। 


Tags:    

Similar News