मनोरंजन: लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुआ अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर, फुटबॉल के संघर्ष की कहानी देख जाग उठेगी देशभक्ति
- अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान का ट्रेलर हुआ रिलीज
- फुटबॉल के संघर्ष और देशभक्ति से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर
- ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के सिंघम अजय देवग की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' का ट्रैलर रिलीज हो गया है। इससे पहले मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट को कई बार बदला भी थी। फिल्म के ट्रेलर देशभक्ति और पुराने समय की कहानी को दिखाया गया है। इसके साथ ही ट्रेलर में फुटबॉल के गोल्डन टाइम के बारे में भी बताया गया है। वहीं, ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे फुटबॉल के जरिए भारत को दुनिया के बेहतरीन देशों में शामिल होने के लिए लड़ रहा है।
बता दें, फिल्म मैदान में अजय देवग एक फुटबॉल कोच का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर में वो कहते हैं कि अगर वह दुनिया में भारत को फुटबॉल की मदद से अन्य देशों के मुकाम पर पहुंचाने में नाकामयाब हुए, तो वह फुटबॉल की ट्रेनिंग देना छोड़ देंगे। इसके अलावा ट्रेलर में देशभक्ति से जुड़े कई डायलॉग्स ने फैंस के बीच मूवी का क्रेज बढ़ा दिया है। इस ट्रेलर को देखकर लोग फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
देशभक्ति से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर
मैदान का ट्रेलर देशभक्ति से भरपूर है। जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो आपके दिल में देश के प्रति लगाव बढ़ जाएगा। फिल्म का ट्रेलर मुख्य रूप से देश को फुटबॉल की मदद से पहचान दिलाने की जंग पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश को वर्ल्ड कप जीतने के लिए अजय देवगन फुटबॉल की टीम बनाते हैं। मगर, इस सपने को साकार करने के लिए कुछ लोग उनके रास्ते का कांटा बनते हैं।
मैदान का ट्रैलर शुरू होने के बाद सबसे पहले अजय देवगन की आवाज सुनाई देती है। इसमें वो कहते हैं, "हम (भारतीय) ना सबसे बड़ा मुल्क हैं, ना सबसे अमीर। आधी दुनिया हमें जानती भी नहीं। फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है, क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है। इसलिए अगले 10 साल तक इंडिया को वर्ल्ड क्लास टीम बनाने की बात याद रखनी चाहिए।" बता दें, फिल्म की कहानी देश में 1952 से लेकर 1962 के दौर की बताई गई है।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
देश में फुटबॉल के संघर्ष और अन्य परिस्थितियों समेत बाकी की कहानी को फिल्म मैदान में ही दिखाया जाएगा। मैदान में अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कीर्ति सुरेश, प्रियामनी, अभिनव राज सिंह, गजराज राव और नितांशी गोयल समेत कई अन्य कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें, अमित शर्मा ने फिल्म मैदान का डायरेक्शन किया है। इसके अलावा आकाश चावल और अरुणव जॉय सेनगप्ता ने मैदान की कहानी के राइटर है। इस साल सिनेमाघरों में मैदान को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्म मैदान का क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार्र फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां के साथ होगी।