मेकर्स का सख्त एक्शन: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के कंटेट का गलत इस्तेमाल करने पर हाईकोर्ट ने लगाई पाबंदी, जाने पूरा मामला

  • 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के कंटेट का गलत इस्तेमाल करने पर
  • हाईकोर्ट ने लगाई पाबंदी
  • अश्लील साइट पर पोस्ट हो रहा है शो का कंटेट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 05:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। 16 सालों से ये शो टीवी पर राज कर रहा है। टीवी के इस पॉपुलर कॉमेडी शो का हर किरदार आज दर्शकों के दिलों में बस चुका है। शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। सोशल मीडिया पर भी इस शो के लेकर आए दिन मीम बनते रहते हैं। लेकिन मेकर्स ने हाल ही में शो के कंटेट का गलत इस्तेमाल करने पर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब इसपर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अब तारक मेहता के कंटेट का कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अब शो के डायलॉग, कैरेक्टर, टाइटल सब चीजें कानून के तहत संरक्षित है। अगर अब कोई इस शो को लेकर कंटेट चुराता है तो उन्हें सजा हो सकती है।

यह भी पढ़े -आईएफएफएम 2024 के दौरान राम चरण ने मेलबर्न में फहराया भारतीय तिरंगा

कंटेंट अब इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लोग

बता दें कि, शो के कंटेट का लोग अश्लील साइट पर डालकर गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके खिलाफ अब शो के मेकर्स ने सख्त एक्शन लिया है। मेकर्स ने आरोप लगाया कि कुछ वेबसाइट अपने फायदे के लिए तारके मेहता के कैरेक्टर्स की इमेज, कहानी का इस्तेमाल कर रही है। शो के मेकर्स ने ये भी दावा किया कि कई लोग तो यूट्यूब पर अश्लील वीडियो बनाकर खूब व्यूज लाकर पैसा कमा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ संस्थाएं ई-कॉमर्स प्लटफार्मों के जरिए शो के डायलॉग, पोस्टर और स्टिकर से अपना सामान बेच रही थी। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने शो के नाम और कैरेक्टर के गलत इस्तेमाल होने पर रोक लगाने की मांग की। इस मसले पर न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने अपना फैसला सुनाया, जो कि मेकर्स के हक में ही आया।

यह भी पढ़े -रील बनाने में व्यस्त थे अभिनेता राज अनादकट, उसी दौरान उन्हें 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ गुजरात' में मिला रोल का ऑफर

Full View

कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शो से जुड़े किसी भी अश्लील कंटेट को अपलोड किया जा रहा है अब इसे हटाना होगा। अगर 48 घंटे के अंदर ऐसा नहीं हुआ तो आईटी मंत्रालय से सभी वीडियो को बैन किया जाएगा। इसी के साथ अब कोई भी वेबसाइट भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का कंटेट या ट्रेडमार्क बिना परमिशन के यूज नहीं कर सकते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई है।

यह भी पढ़े -रितेश देशमुख भतीजे अवान को कर रहे थे चीयर, जेनेलिया ने शेयर किया दिल खुश करने वाला पोस्ट

Full View


Tags:    

Similar News