फिल्म कलेक्शन: हर दिन घट रही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई, 'सावि' का भी बुरा हाल, क्या 50 करोड़ आंकड़ा पार कर पाएगी 'श्रीकांत'
- हर दिन घट रही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई
- दिव्या की फिल्म 'सावि' का भी बुरा हाल,
- क्या 50 करोड़ आंकड़ा पार कर पाएगी 'श्रीकांत'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों में उताच-चढ़ाव के साथ रिलीज के पांचवे हफ्ते में है। 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है। लेकिन अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इन दिनों सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' कमाल दिखा रही है। 31 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया लेकिन अब इसकी कमाई भी घटती नजर आ रही है। दिव्या खोसला और अनिल कपूर की फिल्म 'सावि' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है लेकिन 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से मिले जबरदस्त क्लैश ने फिल्म के कलेक्शन पर काफी बुरा असर डाला है। तो चलिए जानते हैं इन सभी फिल्मों ने कितने पैसे बटोर लिए हैं-
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ कलेक्शन
फिल्म ‘रूही’ के बाद राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी अब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिवि रिव्यू मिला है। फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने शानदार ओपनिंग के साथ अपनी शुरुआत की थी, मगर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई का ग्राफ हर रोज गिरता जा रहा है। छठवें दिन यानी कि बुधवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कुल कमाई 22.60 रुपये हो गई है।
फिल्म 'सावि कलेक्शन
दिव्या खोसला की फिल्म 'सावि' ने भी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म की कमाई पहले दिन से निराशाजनक रही है। अभी फिल्म की रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर इसका टिकना मुश्किल हो गया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो छठवें दिन फिल्म ने 37 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 6.68 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म श्रीकांत कलेक्शन
राजकुमार राव और अलाया एफ स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है और ये फिल्म अब तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। 'श्रीकांत' शुरुआत से धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट के रह गई है। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म श्रीकांत बोला की बायोपिक है। फिल्म की कमाई की बीत करें तो 'श्रीकांत' ने 27वें दिन 40 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 45.35 करोड़ रुपये हो गई है। देखना दिलचस्प होगा क्या फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है।