भारतीय सिनेमा के इतिहास में गदर-2 ने बनाई खास जगह, नए संसद भवन में दिखाई जा रही है फिल्म

  • नई पार्लियामेंट में गदर-2 की स्क्रीनिंग पूरे तीन दिनों तक चलेगी
  • यह स्क्रीनिंग लोकसभा मेम्बर्स, उप-राष्ट्रपति और अन्य मेम्बर्स के लिए कराई जा रही है
  • फिल्म की इस खास उपलब्धि पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुशी जाहिर की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-25 12:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगभग 80 करोड़ में बनी गदर-2 अब तक देश में 419 करोड़ वहीं वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। नई पार्लियामेंट में गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब सांसदों के लिए किसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पार्लियामेंट बिल्डिंग में रखी गई है। इसी के साथ गदर-2 ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन में कीर्ति का एक और पन्ना जोड़ लिया है।

नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में होगी स्क्रीनिंग

नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग जी स्टूडियो की तरफ से ऑर्गेनाइज करवाई जा रही है। नई पार्लियामेंट के बालयोगी ऑडिटोरियम में लोकसभा मेम्बर्स, उप-राष्ट्रपति और अन्य मेम्बर्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है।

फिल्म के डायरेक्टर ने जताई खुशी

इस उपलब्धि से फिल्म के निर्देशक, एक्टर्स, जी स्टूडियो और पूरी क्रू काफी खुश और उत्साहित है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में अनिल शर्मा ने लिखा कि वह 25 अगस्त से मेम्बर्स, उपराष्ट्रपति और अन्य मेम्बर्स के लिए नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में शुरू होने जा रही तीन-दिवसीय स्क्रीनिंग के बारे में ईमेल पाकर खुश हैं और साथ ही यह गदर-2 की टीम के लिए सम्मान की बात है। 

तीन दिनों तक चलेगी स्क्रिनिंग

नई पार्लियामेंट में गदर-2 की स्क्रीनिंग पूरे तीन दिनों तक चलेगी। आज पहले दिन सुबह 11 बजे से बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्पेशल स्क्रीनिंग लोकसभा मेम्बर्स, उप-राष्ट्रपति और अन्य मेम्बर्स के लिए किया गया है।

Tags:    

Similar News