सिंगर एपी ढिल्लों हाउस फायरिंग: घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद सिंगर एपी ढिल्लों का पहला रिएक्शन आया सामने, पोस्ट में कही ये बात
- घर पर हुई फायरिंग की घटने का बाद
- सिंगर एपी ढिल्लो का पहला रिएक्शन आया सामने
- सोशल मीडिया पर पोस्ट में कही ये बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीतें दिनों पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर फायरिंग हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के एक कुख्यात गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस खबर के आने के बाद से फैंस सिंगर के लिए परेशान हैं। वहीं अब कनाडा में अपने घर पर हुई फायरिंग मामले में एपी ढिल्लों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को बताया है कि वे सुरक्षित हैं। बता दें कि, सिंगर ने बीते दिनों अपने गाने में सलमान खान के साथ काम किया था जिसके बाद सिंगर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला किया।
एपी ढिल्लों ने दिया अपडेट
घर पर हुई फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों ने पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग भी सुरक्षित हैं। मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आपका सपोर्ट ही सब कुछ है। मैसेज के लास्ट में लिखा, "सभी को शांति और प्यार।" वहीं इससे पहले सिंगर ने कनाडा में अपने घर पर हमले की घटना के बाद ‘जमाने की छोड़कर फ़िक्र, हो जा बेपरवाह... (पंजाबी गाना)... गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबकुछ ठीक होने का संकेत दिया था।
सलमान खान के साथ आया था गाना
बता दें कि कुछ दिनों पहले एपी का बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ गाना 'ओल्ड मनी' रिलीज हुआ था। जिसके बाद उनके कनाडा के वैंकूवर एरिया में स्थित घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारत और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस मामले को लेकर लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी ली है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहिता गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।'
BIG BREAKING
— Mr. Shaz (@Wh_So_Serious) September 2, 2024
Firing outside AP Dhillon's Vancouver home. Lawrence Bishnoi & Goldy Brar gangs threaten him to 'stay in his limits' or face death. #APDhillon #LawrenceBishnoi #Firing #GoldyBrar #Vancouver #Canada #BREAKING #BreakingNews pic.twitter.com/IRqFzmxC17
गोदारा ने सिंगर को जान से मारने की धमकी देते हुए आगे लिखा, 'ये विक्टोरिया आइलैंड वाला घर AP ढिल्लों का है, ये बड़ी फीलिंग ले रहा सलमान खान को अपने गाने में लेकर। तेरे घर पे आए थे फिर या तो आता बाहर और आकर दिखाता अपना एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो। हम सच में वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो। नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।'