जवान कलेक्शन: फिल्म जवान ने 14वें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई, फिर भी 900 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, जाने फिल्म का कलेक्शन

  • फिल्म जवान ने 14वें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई
  • वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-21 05:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म "जवान" को रिलीज हुए 14 दिनों का समय बीत चुका है। फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने पहले दिन 129 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद से लगातार फिल्म सफलता के नए आयामों को छू रही है। फिल्म के लिए भारत समेत विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। बता दें कि, फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया गया है और कई मुद्दों पर इस फिल्म में खुलकर बात की गई है। जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ जवान में शाहरुख खान के अलग-अलग अवतार ने फैंस का दिल जीता लिया है। इसी का परिणाम है कि रिलीज के 14वें दिन फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

फिल्म के 14वे दिन का कलेक्शन

शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ वर्किंगडेज में भी ‘जवान’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। हालांकि वीकेंड के मुकाबले ‘जवान’ की कमाई में वर्किंग डेज में गिरावट भी देखने को मिल रही है बावजूद इसके फिल्म डबल डिजीट में ही कलेक्शन कर रही है। वहीं अब ‘जवान’ के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 14वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद भारत में ‘जवान’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 518.28 करोड़ रुपये हो गई है।

वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

'जवान' के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया था कि 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को वर्ल्ड वाइड 900.54 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म जवान को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है । फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि और सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया गया है।

इसी साल रिलीज होगी डंकी

बता दें कि 'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म 'डंकी' को लाने की तैयारी में हैं। उनकी फिल्म 'डंकी' इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी।

Tags:    

Similar News