रिलीज डेट अनाउंस: सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म स्त्री 2 जल्द ही ओटीटी पर होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज

  • फिल्म स्त्री 2 जल्द ही ओटीटी पर होने जा रही रिलीज
  • जानें कब और कहां होगी रिलीज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' की मच अवेटेड सीक्वल 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अपने पैर जमाए हुए है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है। सिनेमाघरों में सरकटे का आतंक देखने के बाद अब ओटीटी पर भी ये जलवा देखने को मिलने वाला है। स्त्री 2 की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़े -आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो

जानिए कब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आए हैं वहीं तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो है। खबरों के मुताबिक स्त्री 2 अमेजन प्राइम पर 27 सितंबर को रिलीज होगी। मगर इसके साथ एक ट्विस्ट भी है। पहले ये फिल्म रेंट पर आएगी। उसके कुछ समय बाद ही इसे फ्री में अपडेट किया जाएगा। अगर आप रेंट नहीं देकर फ्री में देखना चाहते हैं तो उसके लिए 27 सितंबर के बाद भी आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप सरकटे का आतंक देख पाएंगे।

यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बॉक्स ऑफिस पर कर डाला इतना कलेक्शन

बता दें कि, स्त्री 2 की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने अब तक इंडिया में 585 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कुछ ही दिनों में ये फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। स्त्री 2 के बाद से सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन कलेक्शन के मामले में दूर-दूर तक कोई भी फिल्म इसके कलेक्शन के पास नहीं पहुंची है और ये फिल्म अभी भी करोड़ों में नोट छाप रही है। 

यह भी पढ़े -धीरज धूपर ने बेटे जैन के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, कहा - 'मेरी जिंदगी का मास्टरपीस'

Tags:    

Similar News