फिल्म कलेक्शन: वीकेंड पर एक बार फिर चमकी राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत', मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' को छोड़ा पीछे, जानें कलेक्शन

  • वीकेंड पर एक बार फिर चमकी राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत',
  • मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' को छोड़ा पीछे
  • जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-27 06:30 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म 'श्रीकांत' कल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छो रिव्यूज मिले हैं। इसी के साथ ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। राजकुमार राव की ये फिल्म बिजनेस मैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। वहीं इस फिल्म के टक्कर देने सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालंकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई नें थोड़ी बढ़ोतरी हुई है लेकिन ये बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही। वहीं 31 मई को राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म मिस्टर और मिसेज माही रिलीज हो रही जिसके आने से दोनों फिल्मों की कमी पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़े -दिव्या खोसला इंदौर में 'सावी' की पहली स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हुईं

फिल्म 'श्रीकांत' कलेक्शन

श्रीकांत ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ और दूसरे हफ्ते 13.65 करोड़ का बिजनेस किया था। खबरों के मुताबिक, फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने जहां 16 वें दिन 2.1 करोड़ का बिजनेस कर फिर से स्पीड पकड़ी थी। वहीं, ये स्पीड 17वें दिन यानी भी कायम दिख रही है। फिल्म तीसरे वीकेंड 2.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 37.10 करोड़ हो चुकी है। 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। उम्मीद है कि, फिल्म जल्द ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल प्ले किया है। बता दें कि ‘श्रीकांत’ का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़े -कान फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फिल्म ने रचा इतिहास, पीएम मोदी से मिली शाबाशी

फिल्म 'भैया जी' कलेक्शन

खबरों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने 1.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 5 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म को मनोज बाजपेयी के साथ ही 'सिर्फ एक बंदा काफी है' बना चुके निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को मनोज बाजपेयी की पत्नी ने प्रोड्यूस किया है और साथ ही साथ ये मनोज के करियर की 100वीं फिल्म भी है। इसके अलावा, फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ के आसपास ही है। 

यह भी पढ़े -मॉरीशस में छुट्टियों का आनंद ले रहीं शहनाज़ गिल, 'ऐ उड़ी उड़ी' गाने पर थिरकीं

Tags:    

Similar News