तिरुपति मंदिर लड्डू मामला: मंदिर की एंट्री से पहले पवन कल्याण की बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला को क्यों करना पड़े सिग्नेचर? जान लीजिए नियम

  • मंदिर की एंट्री से पहले पवन कल्याण की बेटी को करना पड़ा सिग्नेचर
  • जान लीजिए मंदिर का नियम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 11:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंध्र प्रदेश के डीप्टी सीएम और साउथ के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस बार इसकी वजह उनकी छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला बनी है। साउथ स्टार की छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला ने मंदिर के रीति-रिवाजों के अनुसार तिरुमाला में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। तिरुमाला में यह प्रथा है कि भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए तिरुमाला आने वाले किसी भी गैर हिंदू को हिंदू धर्म में विश्वास व्यक्त करते हुए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होता है। लेकिन ये पहली बार नहीं है पवन कल्याण की जबरदस्त एक्टिंग और स्टंट के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ ने भी लोगों की बीच काफी चर्चा में रही है।

यह भी पढ़े -थिएटर्स में कमाल दिखा कम तो अब ओटीटी में आजमाएंगे अपनी किस्मत, जानें कहां स्ट्रीम होने वाली है 'सरफिरा'

पवन कल्याण ने की है तीन शादी

पवन कल्याण ने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी ने तो उन्हें कोर्ट के चक्कर लगवा दिए थे। इस रिश्ते से निकलकर उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस रेणु देसाई से की, मगर वो शादी भी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। 2008 में शादी हुई पर यह 2012 में टूट गई। तीसरी बार पवन कल्याण का दिल आया एक रशियन मॉडल पर।


फिल्मों मे डेब्यू से पहले की पहली शादी

बता दें कि, फिल्मों में एंट्री करने से पहले एक इंस्टीट्यूट में पवन कल्याण की मुलाकात नंदिनी नाम की एक लड़की से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोनों मोहब्बत के रिश्ते में आ गए। फिल्मों में डेब्यू करने के एक साल बाद पवन कल्याण ने 1997 में नंदिनी से शादी कर ली थी। नंदिनी पवन कल्याण के खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गई थीं उन्होंने आरोप लगाया कि बिना उनसे तलाक लिए पवन ने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस रेनु देसाई से शादी कर ली है।

मगर एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी नहीं की है बल्कि रेणु देसाई के साथ वो लिव-इन में रह रहे हैं। उस वक्त तो मामला बंद हो गया मगर कुछ समय बाद पवन कल्याण ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया। बाद में 5 करोड़ का गुजारा भत्ता लेकर नंदिनी ने पवन को तलाक दे दिया था।

यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं


को-एक्ट्रेस रेणु देसाई से की दूसरी शादी

पहली पत्नी नंदिनी से साल 2008 में अलग होने के एक साल बाद पवन कल्याण ने साल 2009 में रेणु देसाई से शादी की। रेणु और पवन का रिश्ता पारिवारिक मुद्दों के कारण खराब हो गया। एक्टर अपने भाई की आर्थिक मदद कर रहे थे और रेणु इस बात से नाराज थीं। वो नाराज होकर मायके चली गईं और साल 2012 में उनका तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों ने साथ में फिल्मों में काम करना जारी रखा। रेणु और पवन कल्याण का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम है अकीरा नंदन।


तीसरी पत्नी ऐना लेजनेवा हैं रशियन

तलाक के बाद पवन कल्याण की मुलाकात शूटिंग के दौरान 2011 में रशियन मॉडल और एक्ट्रेस ऐना लेजनेवा से हुई। दोनों फिल्म के सेट पर मिलें और साथ में शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आ गए, और तलाक के एक साल बाद साल 2013 में पवन ने ऐना से शादी कर ली। पिछले साल खबरें आई थीं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है मगर अब दोनों साथ हैं।

यह भी पढ़े -धीरज धूपर ने बेटे जैन के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, कहा - 'मेरी जिंदगी का मास्टरपीस'

चार बच्चों के पिता है पवन कल्याण

पावर स्टार' पवन कल्याण ने इस तरह कुल तीन शादियां कीं, जबकि उनके कुल चार बच्चे हैं। जिसमें रेणु और पवन का एक बेटा अकिरा नंदन और बेटी आद्या है। पवन से शादी से पहले ऐना की एक बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला की मां थीं। जिसे पवन कल्याण ने अपनी बेटी की तरह अपना लिया था। साल 2017 में पवन कल्याण के घर में बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम मार्क शंकर पवनोविच है।

Tags:    

Similar News