जब लता मंगेशकर की बीआर अंबेडकर से हुई मुलाकात

जब लता मंगेशकर की बीआर अंबेडकर से हुई मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-14 11:30 GMT
जब लता मंगेशकर की बीआर अंबेडकर से हुई मुलाकात

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने उस दौर को याद किया जब उनकी मुलाकात व्यक्तिगत रूप से भारतीय संविधान के रचयिता से हुई थी।

गायिका ने मंगलवार को ट्विटर पर बाबासाहेब अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि दीं, जो एक समाज सुधारक भी रहे हैं, जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान का नेतृत्व भी किया।

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, नमस्कार, भारतीय संविधान के जनक महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि-कोटि वंदन करती हूं। मैं उनको प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी, ये मेरा सौभाग्य है।

इस ट्वीट को अब तक 506 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है और 8,299 लाइक मिल चुके हैं।

इस बीच, लता मंगेशकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करते हुए 25 लाख रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं।

Tags:    

Similar News