पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज वापस होगी ऑनलाइन

पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज वापस होगी ऑनलाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-23 06:58 GMT
पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज वापस होगी ऑनलाइन

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक के साथ ही उन पर आधारित वेब सीरीज को भी बैन कर दिया था। चुनाव के पहले इसके पांच भाग रिलीज कर​ दिए गए थे, लेकिन विवेक ओबेरॉय द्वारा अ​भिनित "पीएम नरेंद्र मोदी" को यह कहकर बैन कर दिया गया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन हैं।

इसी के साथ ही वेब सीरीज जिसका शीर्षक "मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन" को भी बैन कर दिया गया था। अब इस सीरीज के बचे हुए पांच भागों को आनलाइन वापस लाया जा रहा है। 

मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन के पुराने ​एपिसोड इरोस नाउ पर पुन: जारी किए गए। बाकी के एपिसोड भी जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। इस सीरीज में मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को चित्रण किया गया है। "मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन" को उमेश शुक्ला ने बनाया है। इसे मिह‍िर भूटा ने लिखा है। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के जीवन के तीन फेज को द‍िखाया गया है, ज‍िसे फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने न‍िभाया है। वहीं पीएम मोदी पर बनी बायोपिक 24 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है। 

Tags:    

Similar News