बदहाल स्थिति से पहले कभी खुशहाली की मिशाल थी श्रीलंका, इन बड़ी फिल्मों ने पर्दे पर दिखाई थी उसकी खूबसूरती
श्रीलंका आर्थिक संकट बदहाल स्थिति से पहले कभी खुशहाली की मिशाल थी श्रीलंका, इन बड़ी फिल्मों ने पर्दे पर दिखाई थी उसकी खूबसूरती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों का क्रेज बढ़ाने के लिए हर फिल्म का डायरेक्टर अपनी फिल्मों को एक खूबसूरत जगह पर शूट करता है। इस खूबसूरती के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई फिल्मों का नाता सिर्फ भारत से ही नही बल्कि खूबसूरती की मिशाल देने वाले कई अन्य देशों से भी रह चुका है।
बात अगर सुंदरता की करें तो भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी अपनी खूबसूरती से पीछे नही है। बॉलीवुड से लेकर कई अन्य फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपनी फिल्में इस देश में शूट की हैं। बड़े-बड़े अभिनेताओं और कई फिल्म निर्माताओं ने इस खूबसूरती पर अपना हाथ आजमाया है। आइए जानते हैं कुछ जानी-मानी फिल्मों को जो कि श्रीलंका में शूट हुई हैं।
फिल्म- रेडी
श्रीलंका में शूट की गई फिल्मों में बॉलीवुड की फिल्म रेडी भी श्रीलंका की खूबसूरती में शूट की गई है। यह फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में की गई थी, जिसमें सलमान खान लीड रोल पर थे। निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी एक टोली श्रीलंका के कोलंबो के जंगलों में भेजी थी। टोली द्वारा फिल्माई गई सुन्दरता को देख कर बज्मी ने श्रीलंका की सरकार से शूटिंग करने की अनुमति मांगी थी।
फिल्म- सूर्यवंशम
बॉलीवुड जगत के जाने-माने दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सूर्यवंशम भी श्रीलंका की खूबसूरती से अछूती नही है। इस फिल्म के अन्दर की कुछ खूबसूरती को श्रीलंका के Kiri Vihara, Peradeniya Botanical Garden, Polonnaruwa Vatadage जैसी जगहों पर शूट किया गया है।
फिल्म- water
वाराणसी के किनारे विधवाओं की जिंदगी को दर्शाती फिल्म- water ने भी श्रीलंका की खूबसूरती को बखूबी दिखाया है। इस फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने किया है। हालांकि पहले इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में का जा रही थी, लेकिन वहां के कुछ लोगों के विरोध के बाद फिल्म को श्रीलंका में शूट किया गया। जॉन अब्राहम, सीमा बिस्वास, लीज़ा रे, और अन्य सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बेहतर अभिनय किया है|
फिल्म- जिस्म 2
सनी लियोनी की फिल्म जिस्म 2 की आखिरी शूटिंग भी श्रीलंका की खूबसूरती में की गई है। जिस्म2 की शूटिंग जयपुर, गोवा के बाद इसका आखिरी शेड्यूल श्रीलंका में हुआ था।
फिल्म- अज्ञात
राम गोपाल वर्मा की हॉरर मूवी को भी श्रीलंका के जंगलो में शूट किया गया था। इस फिल्म को श्रीलंका के सिगिरिया के जंगलो में शूट किया गया था। हालांकि उनकी यह हॉरर फिल्म कुछ खास नही चली, पर फिल्म में जंगल की खूबसूरती को अच्छी तरह से फिल्माया गया है।