आज शादी के बंधन में बंधने वाली है स्मृति ईरानी की बेटी, 500 साल पुराने फोर्ट में लेंगी सात फेरे, बस 50 मेहमान ही होंगे शादी में शामिल

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी आज शादी के बंधन में बंधने वाली है स्मृति ईरानी की बेटी, 500 साल पुराने फोर्ट में लेंगी सात फेरे, बस 50 मेहमान ही होंगे शादी में शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-09 08:21 GMT
आज शादी के बंधन में बंधने वाली है स्मृति ईरानी की बेटी, 500 साल पुराने फोर्ट में लेंगी सात फेरे, बस 50 मेहमान ही होंगे शादी में शामिल

डिजिटल डेस्क मुंबई। स्टार कपल कियारा सिद्धार्थ के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी भी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है। शनैल की शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में हो रही है। स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को 3 दिन के लिए बुक किया गया है। शादी की रस्में शुरु हो गई है। स्मृति ईरानी कल ही बेटी की शादी के लिए फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं थी। वहीं इससे एक दिन पहले शनैल के पिता जुबिन ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। केंद्रीय मंत्री की बेटी शादी एक बड़ी शादी होने वाली है जिसमें हर चीज बड़े ही शानदार तरीके से होगी।  

इस हाई प्रोफाइल शादी में तीन दिन के लिए बुक हुआ फोर्ट
खींवसर फोर्ट 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया गया है। बुधवार 8 फरवरी से शादी की रस्में निभाई गईं जिसमें बुधवार को मेहंदी हल्दी और संगीत की रस्म पूरी हुई। शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बता दें कि, रेत के टीलों से घिरा खिमसर किला, अब एक हेरिटेज होटल है। इस होटल के मालिक बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह हैं। आज शनैल अर्जुन भल्ला के साथ पूरे रीति रिवाज से सात फेरे लेंगी। 

 

500 साल पुराना है फोर्ट
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए खासतौर से नागौर जिले के होटल खींवसर फोर्ट को चुना है, क्योंकि राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से स्मृति ईरानी के पारिवारिक संबंध हैं। होटल खींवसर फोर्ट 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। बताया जाता है कि, किले का निर्माण 1523 में जोधपुर के राव जोधा के 8वें पुत्र राव करमजी ने करवाया था। नागौर में रहते हुए मुगल शासक औरंगजेब यहीं रहा करते थे। इस खींवसर फोर्ट में पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं। 

शादी में शामिल होंगे सिर्फ 50 मेहमान
नागौर के खींवसर फोर्ट में होने जा रही इस हाई प्रोफाइल शादी में केवल परिवार के लोगों ही शामिल होंगे। शादी के लिए मात्र 50 मेहमानों की लिस्ट तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि शादी में कोई भी वीवीआईपी गेस्ट शामिल नही होंगे। शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी।  

स्मृति ईरानी की सोतेली बेटी है शनैल

स्मृति ईरानी की सबसे बड़ी बेटी शनैल ईरानी पेशे से एडवोकेट हैं। शनैल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। शनैल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है जिसके बाद वह हायर स्टडीज के लिए अमेरीका गईं थी जहां जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ की डिग्री हासिल की है। 

Tags:    

Similar News