ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के लीड चाइल्ड एक्टर राहुल की कैंसर से हुई मौत, फिल्म रिलीज के दिन होगी तेरहवीं

चाइल्ड एक्टर का निधन ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के लीड चाइल्ड एक्टर राहुल की कैंसर से हुई मौत, फिल्म रिलीज के दिन होगी तेरहवीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-11 06:39 GMT
ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के लीड चाइल्ड एक्टर राहुल की कैंसर से हुई मौत, फिल्म रिलीज के दिन होगी तेरहवीं

डिजिटल डेस्क गुजरात। फिल्म जगत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 की दौड़ में शामिल होने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो" (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन हो गया है। लीड एक्टर राहुल कोली की उम्र मात्र 10 साल थी। उनके निधन का कारण कैंसर बताया जा रहा है। उनकी फिल्म कुछ दिनों बाद ही 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही थी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 12 दिन पहले ही इस गुजराती फिल्म को 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना है। इस फिल्म को यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी उनकी खुद की लाइफ से इंस्पायर है। 

शूटिंग खत्म होने बाद चला बिमारी का पता 
फिल्म की शूटिंग खत्म होने के 4 महीने बाद राहुल की बीमारी का पता चला था। शुरुआत में उन्हें हल्का बुखार आ रहा था लेकिन दवाइयों के बाद वह ठीक नहीं हो रहे थे। रविवार को उन्होंने ब्रेकफास्ट किया और इसके बाद लगातार बुखार आ रहा था। उन्होंने 3 बार खून की उल्टियां भी की थी। जिसके बाद पता चला की उन्हें ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया हैं। राहुल को अहमदाबाद के गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया जहां  पिछले चार महीने से उनका इलाज चल रहा था। 

राहुल के पिता ने कही ये बात 
आपको बता दें कि, राहुल के पिता रामू ऑटो चलाते हैं। उनके परिवार ने सोमवार को जामनगर के पास उनके पैतृक गांव हापा में प्रार्थना सभा की। रामू कोली ने दुख जताते हुए कहा, “वह बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी। लेकिन वह उससे पहले हमें छोड़ गया।” बता दें कि 14 अक्टूबर यानी इस शुक्रवार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इसी दिन राहुल की 13वीं होगी। गुजराती में इसे ‘टर्मू’ कहा जाता है। 

ऑटोबायोग्राफिक ड्रामा फिल्म है ‘छेलो शो" 

फिल्म ‘छेलो शो" की बात करें तो ये एक ऑटोबायोग्राफिक ड्रामा फिल्म है। ‘छेलो शो’ यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट की है। फिल्म की कहानी उनकी खुद की लाइफ से इंस्पायर है। वह सौराष्ट्र में पले-बड़े और फिल्मी दुनिया में  जादू की खोज की। फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी है। राहुल कोली ने फिल्म में मनु का किरदार निभाया था, जोकि एक रेलवे सिग्नलमैन के बेटे और लीड रोल निभाने वाले समय के करीबी दोस्त बने थे। फिल्म में 6 चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। फिल्म निर्माता नलिन ने कहा कि- राहुल की मौत ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को दुखी कर दिया है। उन्होने कहा, “हम परिवार के साथ रहे हैं। उसे बचाया नहीं जा सका।” फिल्म ऑस्कर्स 2023 की दौड़ में शामिल होने वाली देश की पहली फिल्म बनी है। पैन नलिन की यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है।  
 

Tags:    

Similar News