पद्मभूषण वाणी जयराम की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

मनोरंजन पद्मभूषण वाणी जयराम की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-05 16:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पद्मभूषण से सम्मानित 78 वर्षीय प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बेसेंट नगर विद्युत शवदाह गृह में अंत्येष्टि की गई। इससे पहले रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत गायिका को श्रद्धांजलि दी। स्टालिन के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन भी थे। वहीं चेन्नई में अनिवासी केरल मामलों के प्रभारी ने सीएम पिनाराई विजयन की ओर से गायिका को श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट के अनुसार, गायिका वाणी जयराम शनिवार को चेन्नई के हैडोस रोड स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं। वाणी ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उड़िया, हरियाणवी, बांग्ला, भोजपुरी, गुजराती और कई अन्य भाषाओं सहित 19 विभिन्न भाषाओं में 10 हजार से अधिक गाने गाए हैं। उनका गाया जया भादुड़ी अभिनीत फिल्म गुड्डी का गीत बोले रे पपीहरा काफी मशहूर हुआ था और उनकी तुलना लता मंगेशकर से की जाने लगी थी। वाणी ने मीरा बाई के कई भजन गाए और फिल्म मीरा के लिए भी उन्हीं से गीत गवाए गए थे। वाणी जयराम ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और गुजरात के सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए राज्य सरकार के पुरस्कार जीते। उनके पति टीएस जयरामन की 2018 में मौत हो गई थी। इस दंपति की कोई संतान नहीं है।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News